


चंदेरी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले में ललितपुर-चंदेरी मार्ग पर गुरूवार रात हुई एक हृदय विदारक घटना ने संपूर्ण चंदेरी में शोक का माहौल निर्मित कर दिया, जहां चंदेरी की तरफ आ रही कार में सवार पांच व्यक्तियों में से दो की मौत हो गई, वहीं तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका जिला चिकित्सालय ललितपर में इलाज चल रहा है।
मामला गुरुवार की रात का है, जहां ललितपुर-चंदेरी मुख्य मार्ग पर चंदेरी की तरफ आ रही एक चार पहिया वाहन सड़क पर बैठे जानवरों को बचाने में अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उसमें सवार राहुल याग्निक (हरिओम), निखिल पस्तोर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दिव्यांश गुप्ता, प्रिंस जैन, निकित चौबे गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को जिला चिकित्सालय ललितपर भर्ती कराया जाकर दिव्यांश गुप्ता की हालत नाजुक होने के चलते उसे झांसी रेफर कर दिया गया ।
शुक्रवार को दोपहर ललितपुर जिला चिकित्सालय में पोस्ट मॉर्डम पश्चात शवों को परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों व्यक्तियों के शव चंदेरी आते ही एक विशाल जन समूह राहुल याग्निक और निखिल पस्तोर के अंतिम दर्शन के लिए बसंत की गली की ओर उमर पड़ा नगर में यह पहला मौका था जब एक साथ एक ही गली के दो व्यक्तियों को लोगों ने मुखाग्नि दी।
—————
(Udaipur Kiran) / Nirmal Kumar Vishwkarma
