HEADLINES

प्रधानमंत्री गुजरात को शनिवार को देंगे 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात

भावनगर में आयोजित होगा ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्र
भावनगर में आयोजित होगा ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्र

-गुजरात के साथ 01 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के विकास कार्यों की भेंट भी देश की जनता को देंगे

-प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में 20 सितंबर को भावनगर में आयोजित होगा ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम

गांधीनगर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार 20 सितंबर को गुजरात के भावनगर में आयोजित ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री प्रदेश को 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे।

राज्य सूचना विभाग ने अपने बयान में बताया कि भारत सरकार और गुजरात सरकार के विभिन्न विभागों के तहत राज्य की जनता के लिए 26,354 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। इस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी कुल मिलाकर 01 लाख करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के विकास कार्यों की देश की जनता को भेंट देंगे। इस कार्यक्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा भारत सरकार के बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग विभाग के मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी उपस्थित रहेंगे।

देश की विकास यात्रा को ‘समुद्र से समृद्धि‘ की दिशा में ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार के पोर्ट्स, शिपिंग तथा वॉटरवेज (बंदरगाह, जहाजरानी एवं जलमार्ग) मंत्रालय अंतर्गत 66,025 करोड़ रुपये के एमओयूस का रिमोट बटन दबाकर लोकार्पण करेंगे; जिनमें बंदरगाहों व शिपिंग से संबंधित 21 एमओयू शामिल हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री पोर्ट्स, शिपिंग तथा वॉटरवेज मंत्रालय अंतर्गत देश के प्रमुख बंदरगाहों के विकास के लिए 7,870 करोड़ रुपये के विभिन्न प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

भावनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात सरकार के विभिन्न विभागों के तहत 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इन विभागों में ऊर्जा एवं पेट्रोरसायन, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सड़क एवं भवन, शहरी विकास, जल संसाधन एवं जल आपूर्ति तथा मत्स्योद्योग (कृषि) विभाग शामिल हैं।

राज्य सूचना विभाग ने बताया कि भारत सरकार के मंत्रालयों के अधीनस्थ आने वाले कुछ महत्वपूर्ण विकास कार्यों में पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस मंत्रालय अंतर्गत 4,700 करोड़ रुपये की लागत से छारा बंदरगाह पर निर्मित एचपीएलएनजी एलएनजी रीगैसिफिकेशन टर्मिनल का तथा 5,894 करोड़ रुपये की लागत से वडोदरा स्थित गुजरात रिफाइनरी में निर्मित इंडियन ऑयल के एक्रेलिक/ऑक्सो-अल्कोहल प्रोजेक्ट का लोकार्पण एवं न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय अंतर्गत 1,500 करोड़ रुपये की लागत से सुरेन्द्रनगर में निर्मित 280 मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट का और 1,660 करोड़ रुपये की लागत से गुजरात के 17 जिलों अमरेली, अहमदाबाद, बनासकाँठा, भावनगर, जामनगर, जूनागढ, कच्छ, मेहसाणा, पोरबंदर, राजकोट, साबरकाँठा, सुरेन्द्रनगर, अरवल्ली, मोरबी, देवभूमि द्वारका, गीर सोमनाथ तथा बोटाद में पीएम कुसुम योजना अंतर्गत 475 मेगावाट के लगभग 172 डिसेंट्रलाइज्ड सोलर पावर प्लांट्स का लोकार्पण शामिल है। इसके अतिरिक्त; प्रधानमंत्री कोयला मंत्रालय अंतर्गत करोड़ों रुपए की लागत वाले विभिन्न विंड एवं सोलर पावर प्रोजेक्ट्स तथा सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय अंतर्गत विभिन्न सड़क-मार्गों के प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे।

कच्छ के धोरडो गाँव का हुआ 100 प्रतिशत सोलराइजेशन

संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूनाइटेड नेशन्स वर्ल्ड टूरिज्म ऑर्गेनाइजेशन) यानी यूएनडब्लूटीओ द्वारा ‘बेस्ट टूरिज्म विलेज’ के रूप में प्रतिष्ठित कच्छ के धोरडो गाँव का 100 प्रतिशत सोलराइजेशन किया गया है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत धोरडो गाँव के 100 प्रतिशत आवासीय उद्देश्य वाले बिजली कनेक्शनों का सोलराइजेशन किया गया है, जिससे सोलर रूफटॉप की राज्य की क्षमता में वृद्धि होगी तथा धोरडो के आवासीय घर अपनी खुद की बिजली उत्पन्न करने में सक्षम बनेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को भावनगर के कार्यक्रम में सौर ऊर्जा संचालित धोरडो गाँव का लोकार्पण करेंगे।

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के अंतर्गत होगा 2,500 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम के दौरान गुजरात सरकार के विभिन्न विभागों के तहत 2,524 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

• ऊर्जा एवं पेट्रो रसायन विभाग अंतर्गत

– 270 करोड़ रुपये की लागत से भावनगर जिले में पालीताणा तहसील के बडेली गाँव में सरकारी परती भूमि पर 45 मेगावाट सोलर पीवी प्रोजेक्ट का लोकार्पण।

– 303 करोड़ रुपये की लागत से राज्य के चार जिलों भावनगर, बोटाद, अमरेली तथा सुरेन्द्रनगर में मौजूदा विद्युत लाइन के तारों को बदल कर मीडियम वॉल्टेज कवर्ड कंडक्टर्स (एमवीसीसी) लगाने के प्रोजेक्ट का शिलान्यास।

• स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत

– 583.90 करोड़ रुपये की लागत से भावनगर के सर तखतसिंहजी (सर टी.) अस्पताल में टीचिंग अस्पताल तथा एमसीएच ब्लॉक के निर्माण प्रोजेक्ट का शिलान्यास।

– 525.10 करोड़ रुपये की लागत से जामनगर के गुरु गोविंदसिंह (जीजी) सरकारी अस्पताल में ओपीडी, एसीएच तथा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल भवन के निर्माण प्रोजेक्ट का शिलान्यास

• सड़क एवं भवन विभाग अंतर्गत

– 440.7 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास; जिनमें कच्छ एवं सौराष्ट्र अंचल के विभिन्न सड़क मार्गों का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण, जेतपुर बाईपास मिसिंग लिंक रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण आदि शामिल

• शहरी विकास विभाग के तहत

– कुल 267.16 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास, जिनमें शामिल हैं :-

– भावनगर स्थित कुंभारवाडा में 45 एमएलडी क्षमता वाले नए सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, कुंभारवाडा से दसनाला तक का फोर लेन पेवर रोड, वरतेज गाँव में भमिगत सीवेज प्रोजेक्ट जैसे कार्यों का शियान्यास।

– जामनगर में एलसी नंबर 188 (हापा) में रेलवे ओवरब्रिज, खंभाळिया रोड पर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (फेज-1) तथा पुनर्स्थापित किए गए भुजिया कोठा का लोकार्पण।

• जल संसाधन विभाग अंतर्गत अमरेली जिले में राजूला तहसील के चाँच गाँव में 56 करोड़ रुपये की लागत वाले ‘चाँच एंटी-सी इरोजन’ प्रोजेक्ट का शिलान्यास।

• जल आपूर्ति विभाग अंतर्गत 38.27 करोड़ रुपये की लागत वाली जूनागढ-वंथली सुधार समूह जलापूर्ति योजना का लोकार्पण।

• कृषि विभाग के अधीनस्थ मत्स्योद्योग विभाग अंतर्गत 39.46 करोड़ रुपये की लागत से गीर-सोमनाथ जिले के धामळेज में तैयार होने वाले फिश लैंडिंग सेंटर का शिलान्यास होंगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

Most Popular

To Top