
कठुआ, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जारी सेवा पर्व उत्सव के क्रम में जीडीसी महानपुर ने महानपुर तहसील के गाँवों में एक वयस्क साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य निरक्षरता के कुचक्र को तोड़ना, व्यक्तिगत सशक्तिकरण, आत्मविश्वास में वृद्धि और वयस्कों तथा उनके परिवारों के लिए बेहतर जीवन विकल्प प्रदान करना है।
महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. संगीता सूदन के कुशल नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने-अपने गाँवों में वयस्कों को सायंकालीन कक्षाएं दीं। मेघा सलारिया, रुचिका शर्मा, बिशु देवी, शिवानी प्रोच, तरुणा शर्मा, शिल्पा वर्मा, दामिनी और पल्लवी शर्मा ने सेरी मौनी, मानु, नौशेरा, तमलाड, रेहल्ता, माढ़ा पट्टी और थैं गाँवों में यह पहल की। उन्होंने औपचारिक स्कूली शिक्षा से वंचित वयस्कों को बुनियादी पढ़ने, लिखने और अंकगणित का कौशल प्रदान किया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वयस्कों को ज्ञान, वित्तीय साक्षरता और डिजिटल कौशल से सशक्त बनाना था ताकि वे समाज में पूर्ण भागीदारी कर सकें। 7 विभिन्न गाँवों के 25 से अधिक परिवार वयस्क साक्षरता कार्यक्रम से लाभान्वित हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
