Jammu & Kashmir

जसरोटिया ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर जनता की समस्याएं सुनीं, प्रभावित परिवारों को राशन वितरित किया

Jasrotia visits flood-affected areas, listens to public grievances, distributes ration to affected families

कठुआ/जसरोटा, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने शुक्रवार को जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र प्लाह मोड, पुंजवारी, भेड़ ब्लोड, कदयार और घाट्टी गाँवों का दौरा कर जनता की समस्याओं को सुना और अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के कल्याण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।

इस दौरान विधायक ने प्रभावित परिवारों को राशन वितरित किया और उनकी शिकायतें सुनीं, तथा उन्हें आवश्यक सहायता और राहत प्रदान की। इस अवसर पर जसरोटिया ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पहले दिन से ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री से बात की थी और भारत सरकार ने बचाव कार्यों में अपनी पूरी ताकत झोंकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश और सभी एजेंसियों ने मिलकर संभावित नुकसान को काफी कम किया है और समन्वित प्रयासों से हमने कई लोगों की जान बचाई है। उन्होंने दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी है और प्रभावित समुदायों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करते हुए, पुनर्वास और पुनर्निर्माण को सुगम बनाने के लिए त्वरित राहत, वित्तीय सहायता और तकनीकी सहायता प्रदान कर रही है। जसरोटिया ने कहा कि केंद्र, जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ मिलकर, हाल की प्राकृतिक आपदाओं से सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे आवश्यक बुनियादी ढाँचे को हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। और बुनियादी ढाँचे की पूर्ण बहाली में कुछ समय लगेगा, लेकिन प्रशासन प्रभावित लोगों को तत्काल राहत प्रदान करने पर केंद्रित है। गौरतलब हो कि जसरोटा विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित इलाकों में विधायक का दौरा, उनके क्षेत्रवासियों के कल्याण के प्रति उनके समर्पण का प्रमाण है। इस दौरे का उद्देश्य प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करना और यह सुनिश्चित करना था कि पीड़ितों तक तत्काल राहत और दीर्घकालिक सहायता पहुँचे। विधायक जसरोटिया के साथ डीडीसी बरनोटी सुषमा देवी, सरपंच भोली सिंह, नसीब सिंह, नायब सरपंच जोगिंदर, कैप्टन जगदीश, कैप्टन ओंकार सिंह, प्रेम सिंह, विद्या सागर जिला उपाध्यक्ष, अनिल सिंह जिला उपाध्यक्ष, कुलबीर सिंह, माणिक गुप्ता भी उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top