Jammu & Kashmir

एक बार फिर मां वैष्णो देवी में रौनक लौट आई

कटरा, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

कई दिनों तक यात्रा स्थगित रहने के बाद आखिरकार यात्रा फिर से बहाल है और प्रतिदिन हजारों भक्त मां के दर्शन कर निहाल हो रहे हैं। वीरवार को देर रात 10 बजे तक 2798 श्रद्धालुओं ने यात्रा आर.एफ.आई.डी. हासिल कर वैष्णो देवी भवन की ओर प्रस्थान कर लिया था। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।

वैष्णो देवी भवन सहित यात्रा मार्ग पर बोर्ड प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे भोजनालय में श्रद्धालु भोजन का आनंद लेते हुए अपनी यात्रा कर रहे हैं।

बोर्ड प्रशासन की टीमें समूचे यात्रा मार्ग सहित भवन क्षेत्र पर श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कार्य कर रही हैं। इसी बीच मां भगवती के दर्शन हेतु पहुंच रहे श्रद्धालु बैटरी कार सुविधा और रोपवे सुविधा का भी लाभ ले रहे हैं।

शारदीय नवरात्रों को लेकर कटड़ा सहित वैष्णो देवी भवन पर तैयारियां जारी जैसे कि 22 सितम्बर से शारदीय नवरात्रे शुरू हो रहे हैं। ऐसे में वैष्णो देवी भवन सहित कटड़ा में प्रवेश द्वार के निर्माण को लेकर तैयारियां जोरों से जारी हैं। वैष्णो देवी भवन पर सजावट का काम तेजी से जारी है।

वहीं कटड़ा के मुख्य चौराहे जम्मू मार्ग सहित पैंथल मार्ग पर ड्योढ़ियों का निर्माण किया जा रहा है। कटड़ा में सड़कों पर रंग-बिरंगी लाइटें लगाने का कार्य भी जोरों से जारी है। वहीं नगर पालिका द्वारा कस्बे में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मुरम्मत का कार्य भी तेजी से शुरू कर दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता

Most Popular

To Top