CRIME

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दस हजार के इनामी बदमाश ओमवीर पोसवाल को दबोचा

एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने दस हजार के इनामी बदमाश ओमवीर पोसवाल को दबोचा

जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश ओमवीर पोसवाल (23) निवासी बहरोड को गिरफ्तार किया है। यह बदमाश जयपुर के शिप्रापथ थाने में दर्ज जानलेवा हमला, लूट, तोड़फोड़ के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एजीटीएफ एव अपराध) दिनेश एमएन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को सिंघाना बस स्टैंड से पकड़ा गया।एमएन ने बताया कि यह मामला 18 मई का है, जब जयपुर के त्रिवेणी चौराहे पर कुछ हथियारबंद बदमाशों ने कार सवार अनिल कुमार और उसके दोस्त सचिन पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस हमले में अनिल के सिर पर कुल्हाड़ी से गंभीर चोटें आईं, जबकि सचिन के हाथ में फ्रैक्चर हो गया था। हमलावरों ने उनकी गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और 15 हजार नकद भी लूट लिए थे। पीड़ित अनिल कुमार की रिपोर्ट पर शिप्रापथ थाने में मामला दर्ज किया गया था। इस हमले में मुख्य आरोपित ओमवीर पोसवाल अपने 15-20 साथियों के साथ शामिल था।

बहरोड़ से झुंझुनूं जाते समय पकड़ा गया आरोपी

एडीजी एमएन ने बताया कि एजीटीएफ को सूचना मिली थी कि ओमवीर पोसवाल बहरोड से सिंघाना (झुंझुनूं) जा रहा है। तकनीकी मदद से सूचना की पुष्टि होते ही शिप्रापथ थाने के कांस्टेबल राजवीर सिंह को साथ लेकर टीम तुरंत सिंघाना पहुंची और बस स्टैंड पर घेराबंदी कर ओमवीर गुर्जर को पकड़ लिया।

एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में की गई इस पूरी कार्रवाई में हेड कांस्टेबल जुगन सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार और कांस्टेबल राजवीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top