Madhya Pradesh

पुलिस आरक्षक की मौत के बाद परिवारजनों को मिला 1 करोड का बीमा क्लेम

पुलिस आरक्षक के परिवारजनों की मदद के लिए आगे आया भारतीय स्टेट बैंक

शिवपुरी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । शिवपुरी जिले के रहने वाले एक पुलिस आरक्षक की इंदौर में सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उन्हें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के पुलिस सैलरी पैकेज क्लेम का क्लेम की राशि मिली है। इस क्लेम की राशि में मृतक आरक्षक अभिनव कुमार (परिवर्तित नाम) के परिवारजनों को एक करोड रुपए की राशि का चेक एसबीआई बैंक अधिकारियों द्वारा दिया गया है।

शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक गुरुद्वारा चौक शाखा, शिवपुरी द्वारा पुलिस सैलरी पैकेज खाता धारक आरक्षक की दुर्घटना उपरान्त मृत्यु पर बीमा दावा अंतर्गत एक करोड़ मात्र रुपए की राशि का चेक उनके परिवार को सौंपा गया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रबंधकज्योति रंजन, शाखा के मुख्य प्रबंधक अविनाश यादव, मुख्य प्रबंधक (डिपोजिट) उमेश श्रीवास्तव, फील्ड अधिकारी हेमंत उपाध्याय, सेवा प्रबंधक मेघा कुमारी, मुख्य सहायक संजय वर्मा, रिलेशनशिप मैनेजर परमाल सिंह के साथ साथ शाखा में पदस्थ सभी स्टाफ भी उपस्थित रहे।

एसबीआई के अधिकारियों ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक पुलिस कर्मियों के लिए विशेष वेतन खाता योजनाएं संचालित करता है, जिसके अंतर्गत दुर्घटनावश मृत्यु की स्थिति में 1 करोड़ रुपए तक का बीमा लाभ प्रदान किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य हमारे सुरक्षा बलों के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।

भारतीय स्टेट बैंक की गुरुद्वारा चौक शाखा द्वारा इस तरह के क्लेम त्वरित स्वीकृत कराने में अग्रणी रहा हैं तथा पूर्व में भी पुलिस सेलरी पैकेज के तहत आरक्षक के एक्सीडेंट के पश्चात परिवार को एक करोड़ की राशि तथा आईटीबीपी जवान की सामान्य मृत्यु के पश्चात परिवार को दस लाख की राशि प्रदाय की गई थी। चेक देते वक्त एसबीआई अधिकारियों ने दिवंगत आरक्षक को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

(Udaipur Kiran) / रंजीत गुप्ता

Most Popular

To Top