Jammu & Kashmir

रामबन में महिला और उसके दो बच्चों की हत्या का मामला, बिहार का आरोपी गिरफ्तार

जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रामबन जिले के बानिहाल क्षेत्र में एक महिला और उसके दो बच्चों की कथित हत्या के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह मामला कथित रूप से अवैध संबंध से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

पुलिस ने आरोपी की पहचान अनिल कुमार, पश्चिम चंपारण, बिहार निवासी के रूप में की है। आरोप है कि उन्होंने 30 वर्षीय धनमती देवी और उसके दो नाबालिग बच्चों, जो पूर्व चंपारण, बिहार के निवासी थे, की हत्या की। शव जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के रतनबास क्षेत्र के नीचे एक कालवे से 8 सितंबर को बरामद हुए थे।

इस सनसनीखेज मामले की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने विशेष जांच टीम का गठन किया, जिसका नेतृत्व एसडीपीओ बानिहाल मंजीत सिंह ने किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामबन अरुण गुप्ता ने बताया कि सिट ने मानव सूचना, तकनीकी निगरानी और वैज्ञानिक विश्लेषण का उपयोग कर आरोपी की पहचान और लोकेशन ट्रेस की।

पुलिस ने कहा कि आरोपी की लोकेशन कुलगाम जिले के काजीगुंड इलाके के मीर बाजार में ट्रेस हुई। पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई कर अनिल कुमार को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने हत्या की बात स्वीकार की। पुलिस के अनुसार, हत्या का मोटिव आरोपी और मृत महिला के बीच कथित अवैध संबंध से जुड़ा है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top