Jammu & Kashmir

जम्मू-लखनपुर हाईवे पर ट्रैफिक जाम, दो घंटे का सफर बन रहा छह-सात घंटे

जम्मू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जम्मू से लखनपुर तक का सफर आम तौर पर लगभग दो घंटे का है लेकिन इन दिनों भारी ट्रैफिक जाम के कारण यह समय छह से सात घंटे तक बढ़ गया है।

जानकारी के अनुसार हाईवे पर विभिन्न स्थानों पर पुलिस द्वारा नाका लगाकर ट्रक चालकों की चेकिंग की जा रही है। नाके पर जब ट्रक रुकते हैं तो उनके पीछे आने वाले वाहन पूरी तरह फंस जाते हैं और लंबी कतारें बन जाती हैं। वहीं, संकरी सड़क के कारण जाम और बढ़ जाता है।

स्थानीय लोग और वाहन चालक इस समस्या से परेशान हैं और पुलिस से अनुरोध कर रहे हैं कि ट्रैफिक प्रबंधन और नाके पर संचालन के बेहतर उपाय किए जाएँ, ताकि हाईवे पर फंसा ट्रैफिक सुचारू रूप से बह सके।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top