HimachalPradesh

मोगीनंद की निजी कंपनी के रास्ते में बाधा, श्रमिकों की नौकरी पर संकट, डीसी से मिले मजदूर

मोगीनंद औद्योगिक क्षेत्र में कम्पनी के आगे किया रास्ता बंद ,श्रमिकों को आ रही खाने पीने की समस्याएं

नाहन, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिले के काला अंब–मोगीनंद औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कंपनी के रास्ते में स्थानीय निवासी द्वारा की गई बाधा के कारण वहां कार्यरत श्रमिकों की रोज़ी-रोटी पर संकट मंडराने लगा है। बताया गया है कि मोगीनंद क्षेत्र की एक निजी औद्योगिक इकाई, जहां करीब 25 श्रमिक कार्यरत हैं, को जाने वाले मुख्य मार्ग पर एक स्थानीय व्यक्ति ने जानबूझकर एक बड़ा गड्ढा कर दिया है। इससे न तो कंपनी में कच्चा माल पहुंच पा रहा है और न ही तैयार माल बाहर भेजा जा पा रहा है।

स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि कंपनी ने इकाई को बंद करने का निर्णय ले लिया है। इसके चलते वहां कार्यरत दर्जनों श्रमिकों की नौकरी पर खतरा उत्पन्न हो गया है।

इस समस्या को लेकर श्रमिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा से मुलाकात की और अपनी परेशानी से अवगत कराया। श्रमिकों ने बताया कि रास्ता बंद होने से उन्हें भोजन, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं।

उन्होंने उपायुक्त से अनुरोध किया कि जल्द से जल्द रास्ता बहाल करवाया जाए ताकि उनकी नौकरी सुरक्षित रह सके और कंपनी का संचालन फिर से शुरू हो सके।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top