BUSINESS

फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग फेस्टिवल 23 सितंबर से, आईफोन-17 होगा मिनटों मे डिलीवर

फ्लिपकार्ट मिनट्स के जारी लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत समेत दुनिया के कई देशों में ऐप्‍पल का आईफोन-17 शुक्रवार को लॉन्च हो गया है। देश की ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट कंपनी की 23 सितंबर से शुरू हो रहे शॉपिंग फेस्टिवल में भी इस सीरिज के फोन उपलब्ध होंगे। कंपनी का दावा है कि आईफोन-17 महज 10 मिनट में आपके घर पर डिलीवर होगा। फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह सेल एक दिन पहले शुरू हो जाएगी।हालांकि, यह फोन दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु में ही उपलब्ध होगा।

ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अगले हफ्ते 23 सितंबर से उसका फ्लैगशिप शॉपिंग फेस्टिवल बिग बिलियन डेज 2025 (टीबीबीडी) का 12वां संस्करण शुरू हो रहा है। इस दौरान क्विक कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट मिनट्स पर अन्य सामानों के अलावा स्मार्टफोन भी उपलब्ध होगा। कंपनी के मुताबिक उसकी त्वरित कॉमर्स पेशकश फ्लिपकार्ट मिनट्स आधी रात से होने वाली 10 मिनट की डिलीवरी के जरिए ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए तैयार है। फ्लिपकार्ट मिनट्स के साथ टीबीबीडी लाखों उत्पादों, बेहतरीन डील्स और सुविधाजनक डिलीवरी के साथ सबसे तेज शॉपिंग फेस्टिवल बनने के लिए तैयार है, जो कुछ ही मिनटों में बाजारों में उपलब्ध होगा।

फ्लिपकार्ट की क्विक सर्विस इस समय देश के 19 शहरों में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि इन शहरों में करीब 3,000 पिन कोड्स पर फ्लिपकार्ट मिनट्स की सर्विस उपलब्ध है। इस पर मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, डेली इसेसियल्स, ब्यूटी, पर्सनल केयर, ग्रॉसरी और कई अन्य सामानें मिलती हैं। जैसे ही आप आर्डर देते हैं, 10 मिनट या कभी 15 मिनट में सामान आपके घर पर डिलीवर कर दिया जाता है। कंपनी ने कहा कि इन प्रमुख शहरों में अहमदाबाद, अंबाला, बेंगलुरु, मैसूर, चेन्नई, दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, पटना, गुवाहाटी, कोलकाता, मुंबई, पुणे, ठाणे शामिल हैं।

प्रमुख वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत बद्री ने कहा, जैसे-जैसे उपभोक्ता द बिग बिलियन डेज 2025 के जादू को देखने की तैयारी कर रहे हैं। फ्लिपकार्ट मिनट्स भारत के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए तैयार है। उन्‍होंने बताया कि अंबाला, गुवाहाटी, जयपुर, लखनऊ, कानपुर और पटना जैसे टियर 2+ बाज़ार, फ़्लिपकार्ट मिनट्स पर त्योहारी रुझान को बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top