Haryana

हिसार : सच्चा खिलाड़ी वही जो खेल को खेल की भावना से खेले : रणधीर पनिहार

14वीं औद्योगिक मंडल स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित विधायक रणधीर पनिहार।

14वीं औद्योगिक मंडल स्तरीय श्रमिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, विधायक ने किया सम्मानितहिसार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । यहां के गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 14वीं औद्योगिक मंडल स्तरीय श्रमिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुक्रवार सायं समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक रणधीर पनिहार मुख्य अतिथि रहे और विजेता खिलाडिय़ों तथा टीमों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।विधायक रणधीर पनिहार ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं न केवल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए जरूरी हैं, बल्कि खेल भावना, आत्मविश्वास और अनुशासन भी सिखाती हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ी भविष्य में राज्य व देश का नाम रोशन करेंगे। खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो अनुशासन, आत्मविश्वास और आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वही है जो हार-जीत की भावना से ऊपर उठकर खेल को खेल की भावना से खेलता है। यही खेल भावना जीवन के हर क्षेत्र में सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार श्रमिकों के हितों के साथ-साथ उनकी प्रतिभा को मंच देने के लिए लगातार प्रयासरत है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से न केवल खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि उनमें छिपी हुई प्रतिभा भी सामने आती है। विधायक ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन श्रमिक वर्ग में खेल के प्रति रुचि जागृत करने के साथ-साथ उनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को भी सुदृढ़ बनाते हैं। समापन समारोह में विजेता खिलाडिय़ों और टीमों को ट्रॉफी, पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में मंडल के विभिन्न जिलों से आई टीमों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, खो-खो, दौड़ सहित अनेक खेलों में शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर उप श्रम आयुक्त शशि बाला, गुरुग्राम डिप्टी डायरेक्टर अशोक नारायण, हिसार डिप्टी डायरेक्टर रविंद्र मलिक, मनीष कुमार, कुलदीप, सेवानिवृत इंस्पेक्टर गंगादत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं खिलाड़ी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top