
जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । भांकरोटा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साइबर शिल्ड अभियान के तहत साइबर धोखाधड़ी करने वाले पांच ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से साइबर ठगी में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक इक्यूप्मेंट्स जब्त किए हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि साइबर ठगों के बैंक अकाउंट की डिटेल में 50 लाख रुपए के धोखाधडी के सबूत मिले हैं। पूछताछ में आरोपियों ने पिछले काफी समय से फ्लैट में साइबर धोखाधड़ी का अड्डा बनाए रखना कबूल किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि भांकरोटा थाना पुलिस ने साइबर शिल्ड अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कसीनो गेम व क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने ठग अशोक सिंह (30) निवासी महीरवाल जिला चूरू, नवीन जाट (27) निवासी सदर झुंझुनूं, अनिल जाट (26) निवासी गुढ़ागौड़जी जिला झुंझुनूं, हिमांशु जाट (22) निवासी गुढ़ागौड़जी जिला झुंझुनूं और सचिन बैरवा (25) निवासी मंडावा जिला झुंझुनूं को गिरफ्तार किया है। जो भांकरोटा इलाके में स्थित 25 मंजिला बिल्डिंग के फ्लैट नंबर-1501 में रहते थे और ऑनलाइन सट्टा खेला जा रहा था। पुलिस दबिश दौरान सॉफ्टवेयर खोलकर उसमें ऑनलाइन गेम (सट्टे) भाव तय किए जा रहे थे। जिसकी लैपटॉप में एंट्री की जा रही थी। उसके बैंक अकाउंट्स में करीब 50 लाख रुपए के धोखाधडी के सबूत मिले हैं। पुलिस ने मौके से मिले दो लैपटॉप, 10 मोबाइल, वाईफाई राउटर, हिसाब रजिस्टर, मोबाइल चार्जर जब्त किए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कैसीनो गेम व क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने का काम करना बताया। पुलिस पूछताछ में कई चौकाने वाले खुलासे होने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran)
