Uttrakhand

कुमाऊं विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के बाद 29 सितम्बर को होंगे छात्र महासंघ चुनाव

Kumaun University

नैनीताल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । कुमाऊँ विश्वविद्यालय के परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 27 सितम्बर की घोषणा के बाद 29 सितम्बर 2025 को छात्र महासंघ का चुनाव कराने की घोषणा भी कर दी है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव प्रक्रिया गत वर्षों की भांति निर्धारित नियमावली के अनुसार कराई जाएगी। इस संबंध में कुलपति की स्वीकृति के क्रम में वर्ष 2025-26 के छात्र महासंघ चुनाव व पूरी चुनावी प्रक्रिया की जिम्मेदारी डीएसबी परिसर के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत को सौंपी गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों से छात्रसंघ एवं छात्र महासंघ चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में सहयोग देने का अनुरोध किया है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top