RAJASTHAN

रेल कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

jodhpur

जोधपुर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन (एनडब्ल्यूआरईयू) द्वारा ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया।

मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि आठवें वेतन आयोग का गठन शीघ्र करने, बोनस का भुगतान वर्तमान वेतन के अनुसार करने, रेल आवासों का स्टाफ की संख्या अनुसार निर्माण करवाने, निजीकरण पर रोक लगाने, यूपीएस में सुधार कर सभी लाभ ओपीएस की तरह दिए जाने आदि की मांगों को लेकर आज दोपहर अवकाश के दौरान मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एनडब्ल्यूआरईयू से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top