RAJASTHAN

सांसदों की मंडलीय समिति बैठक, यात्री सुविधाओं और रेलवे विकास पर हुई सकारात्मक चर्चा

केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी सहित 11 सांसदाें ने यात्री सुविधाओं और रेल परिवहन को बेहतर बनाने के लिए दिए सुझाव

जयपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर और जोधपुर मंडल के सांसदों की मंडलीय समिति की बैठक शुक्रवार को रेलवे प्रधान कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री भारत सरकार भागीरथ चौधरी सहित विभिन्न लोकसभा और राज्यसभा सांसदों ने भाग लिया।

बैठक में भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, बनासकांठा सांसद गनीबेन नागजी ठाकोर, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, जालौर सांसद लुंबाराम चौधरी, राजसमंद सांसद हिमा कुमारी मेवाड़, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, साबरकांठा सांसद शोभनाबेन महेंद्रसिंह बरैया, बाड़मेर सांसद उम्मेदा राम बेनीवाल, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया एवं राजेंद्र गहलोत मौजूद रहे। सभी जनप्रतिनिधियों ने यात्री सुविधाओं, रेल परिवहन और अवसंरचना विकास को लेकर सुझाव प्रस्तुत किए।

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने सांसदों का स्वागत करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों का मार्गदर्शन रेलवे की कार्यप्रणाली और यात्री सेवाओं को बेहतर बनाने में सहायक है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025-26 में केंद्र सरकार ने राजस्थान के लिए रेलवे कार्यों हेतु रिकॉर्ड 9,960 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, जिससे राज्य में रेल विकास को गति मिलेगी। इस दौरान उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं, विद्युतीकरण, कवच प्रणाली, स्टेशन पुनर्विकास और यात्री सुविधाओं की प्रगति पर विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में उप महाप्रबंधक (सामान्य) शंशाक ने उत्तर पश्चिम रेलवे की उपलब्धियों और निर्माण परियोजनाओं पर विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में नई ट्रेनों की शुरुआत, गाड़ियों के ठहराव, समय-सारणी में सुधार, प्लेटफार्म बढ़ाने, स्टेशन सफाई, वृद्ध एवं निशक्तजनों के लिए विशेष सुविधाओं, टिकट काउंटर, द्वितीय प्रवेश, माल लदान तथा रेल सुरक्षा समिति गठन से जुड़े सुझाव रखे।

बैठक में अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, अजमेर मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा, जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी सहित सभी विभागाध्यक्ष और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। सांसदों ने रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए चर्चा को सार्थक और उपयोगी बताया।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top