जम्मू,, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
आगामी 10वें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर लोगों और ग्रह के लिए आयुर्वेद एवं पोषण माह 2025 के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार थीम के साथ एक श्रृंखला कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में पुलिस पोस्ट राजपुरा में आयुष मंत्रालय की तरफ से मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे और मौके पर बीपी शुगर और अन्य स्वास्थ्य जांच करवाए। शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और आयुर्वेदिक व पोषण आधारित जीवनशैली अपनाने के महत्व को समझाना था।
शिविर में आये लोगों ने मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाकर इसका लाभ उठाया और आयुष मंत्रालय के अधिकारियों ने सभी को उचित स्वास्थ्य सलाह दी।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
