HimachalPradesh

धीरा उपमंडल की पंचायतों में सड़क समस्या गहराई, ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष उठाई मांग

सड़क समस्या को लेकर विधायक विपिन परमार से मिलते हुए ग्रामीण।

धर्मशाला, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला के उपमंडल धीरा के तहत धीरा-भदरोल, रढ-पनियाली, लाहाड़-ठाकरा, कानफट समेत करीब 10 से 12 पंचायतों के लोगों को इस समय सड़क समस्या से जूझना पड़ रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों की आवाजाही बाधित हो रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि खराब सड़कों के कारण न केवल यातायात ठप हो गया है, बल्कि आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक ले जाना भी कठिन हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने वैकल्पिक मार्गों के निर्माण की मांग उठाई है।

लोगों ने पूर्व मंत्री पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं सुलह के विधायक विपिन सिंह परमार से इस समस्या के समाधान की अपील की। विधायक परमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि क्षेत्र की आवश्यकता के अनुसार कार्य कर लोगों को शीघ्र राहत पहुंचाई जाए।

ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि विभागीय स्तर पर जल्द कदम उठाए जाएंगे और सड़क समस्या से उन्हें निजात मिलेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top