HimachalPradesh

नाहन के पंजाहल में 20 सितंबर को लगेगा निशुल्क मेडिकल कैंप, डॉ. राजीव बिंदल होंगे मुख्य अतिथि

नाहन, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । नाहन विधानसभा क्षेत्र के धारटी इलाके के पंजाहल में शनिवार 20 सितंबर को एक निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर (फ्री मेडिकल चेकअप कैंप) का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर श्री साईं हॉस्पिटल, नाहन के सहयोग से आयोजित होगा जिसमें चार विशेषज्ञ चिकित्सक स्त्री रोग, सर्जरी, नेत्र रोग और मेडिसिन विशेषज्ञ सेवाएं देंगे। शिविर में आने वाले सभी मरीजों को मुफ्त दवाइयां वितरित की जाएंगी और विभिन्न प्रकार के लैब टेस्ट भी निशुल्क किए जाएंगे।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इसी प्रकार के मेडिकल कैंप 21 सितंबर को कौलावाला भूड़ और 25 सितंबर को हरीपुर खोल में भी लगाए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत यह आयोजन किया जा रहा है। इन कैंपों का आयोजन भाजपा के धारटी मंडल, माता त्रिलोकपुर मंडल और माता कटासन मंडल द्वारा किया जा रहा है।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top