HimachalPradesh

धर्मशाला-मैक्लोडगंज सड़क पर भूस्खलन से यातायात के लिए बंद रहा सड़क मार्ग

धर्मशाला मैक्लोडगंज सड़क पर हुए भूस्खलन से बंद पड़ा रोड़।

धर्मशाला, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय धर्मशाला से पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग वाया कैंट रोड़ शुक्रवार शाम को कुछ देर के लिए धर्मशाला से कट गया। इव सड़क पर कैंट नाला के समीप हुए भूस्खलन के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई। शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद एकाएक सेंट जॉन चर्च आफ वाइल्डरनेस और मैक्लोडगंज मुख्य चौक के मध्य मार्ग पर अचानक से भूस्खलन हो गया। जिसके चलते वाहन चालकों व पैदल राहगीरों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। भूस्खलन के दौरान वहां से गुजर रहे सैन्य जवानों ने पैदल राहगीर लोगों व बुजुर्गों को सड़क के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचाया।

वहीं इसकी सूचना तुरंत लोक निर्माण विभाग को दी गई, जिस पर विभाग ने भी बिना समय गंवाए जेसीबी घटनास्थल के लिए रवाना कर दी। भूस्खलन के चलते मैक्लोडगंज की सड़क कनेक्टिविटी धर्मशाला से पूरी तरह टूट गई। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है और पर्यटकों व स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

उधर, लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन दिनेश कुमार ने बताया कि मैक्लोडगंज में हुए भूस्खलन की सूचना मिलते ही जेसीबी को मौका के लिए भेज दिया गया जिसके बाद सड़क मार्ग को बहाल कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व खड़ा डंडा रोड़ पहले से ही सड़क के बह जाने से यातायात के लिए बंद पड़ा है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top