

मुंबई ,19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा नगर परिषद प्रशासन निदेशालय के निर्देशानुसार, ठाणे मनपा क्षेत्र में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के अंतर्गत जन कल्याण सभा का आयोजन किया गया है। अब आयुक्त सौरभ राव के आदेशानुसार, ठाणे महानगरपालिका वार्ड समिति क्षेत्र में अतिरिक्त आयुक्त प्रशांत रोडे के मार्गदर्शन में भारतीय स्टेट बैंक के समन्वय से 17 सितंबर 2025 से ‘जन कल्याण सभा’ का आयोजन शुरू किया गया है। इस सभा में, पथ विक्रेताओं को नए आवेदन, स्वीकृत ऋण मामलों के लिए ऋण वितरण और उन्हें डिजिटल लेनदेन की जानकारी प्रदान की जा रही है।
18 सितंबर को भारतीय स्टेट बैंक की कलवा शाखा में एक जन कल्याण सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में सामाजिक विकास विभाग की उपायुक्त अनघा कदम, सामाजिक विकास अधिकारी दशरथ वाघमारे, एसबीआई बैंक के क्षेत्रीय मंडल प्रबंधक राजेश कुमार ढींगरा, मुख्य प्रबंधक विवेक शर्मा, मुंबई मेट्रो स्थानीय विभाग प्रमुख सुरेंद्र सिंह, मंडल मुख्य प्रबंधक एम.एस. दिव्यशिल्पी, उप मुख्य प्रबंधक रामहरि शर्मा और दीनदयाल जन आजीविका योजना के सभी प्रबंधक और सामुदायिक आयोजक उपस्थित थे।जन कल्याण बैठक 2 अक्टूबर, 2025 तक विभिन्न बैंकों के साथ आयोजित की जाएगी। इस योजना में, स्ट्रीट वेंडर्स को कार्यशील पूंजी सहायता के रूप में 15,000/- रुपये का पहला ऋण, 25,000/- रुपये का दूसरा ऋण और 50,000/- रुपये का तीसरा ऋण प्रदान किया जाएगा। ऋण के रूप में, बैंक के साथ लंबित ऋण मामलों का निपटान, नियमित पुनर्भुगतान को प्रोत्साहन, डिजिटल लेनदेन को प्रोत्साहन, योजना का लाभ लेने वाले और समय पर किश्तें वापस करने वाले फेरीवालों को यूपीआई लिंक्ड क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे। योजना के तहत, फेरीवालों को डिजिटल लेनदेन पर 1,600 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। स्ट्रीट वेंडर्स का सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण करने के बाद 8 योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा और एफएसएसएआई के माध्यम से खाद्य विक्रेताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अन्य बैंकों को भी ऐसी जन कल्याण बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं।
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना की ऋण अवधि 31 मार्च 2030 तक बढ़ा दी है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए, निकटतम सेवा केंद्र से संपर्क करके आवेदन करना होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
