
औरैया, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र स्थित नियामतपुर बिहारी गांव की रहने वाली एक नवविवाहिता की प्रसव के बाद मौत हो गई। नवजात शिशु आईसीयू में भर्ती है। मृतका के पिता ने दामाद पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
नरेश चंद्र ने बताया कि उनकी 28 वर्षीय पुत्री प्रियंका की शादी 11 जुलाई 2024 को एरवा कटरा थाना क्षेत्र के गांव हिरमी निवासी विजय कुमार के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही पति बाइक और सोने की चेन की मांग को लेकर पुत्री का उत्पीड़न करने लगा और परिजनों से मिलने भी नहीं देता था।
बुधवार शाम दामाद विजय अपनी भाभी के साथ प्रियंका को बेहोशी की हालत में मायके छोड़ गया। हालत गंभीर होने पर परिजन उसे औरैया ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। वहां ऑपरेशन से उसकी डिलीवरी हुई, लेकिन इलाज के दौरान प्रियंका की मौत हो गई। नवजात शिशु को आईसीयू में भर्ती कराया गया है।
मृतका के पिता ने शुक्रवार काे पुलिस को दी तहरीर में यह आराेप लगाया कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उनकी पुत्री की जान गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
——-
(Udaipur Kiran) कुमार
