पानीपत, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । पानीपत मतलौडा के गांव कवि में विदेश भेजने के नाम पर एक युवक से 35 लाख रुपए की ठगी हुई है। शुक्रवार को पिड़ित युवक कपिल ने थाना मतलौड़ा में पुलिस को तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस को दी शिकायत में कपिल ने बताया कि वह विदेश जाकर पैसा कमाना चाहता था। उसने अपने परिचित कुलदीप से संपर्क किया, जिसने उसे विदेश भेजने का आश्वासन दिया। कुलदीप ने अमरजीत पुत्र सुरेश और वजीर सिंह से बात की, जिन्होंने 35 लाख रुपए में उसे ‘एक नंबर’ से विदेश भेजने का वादा किया।
कपिल ने किसी तरह 35 लाख रुपए का इंतजाम कर कुलदीप को सौंप दिए। कपिल के अनुसार, पैसे देने के बाद काफी समय तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों ने उसके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज जमा करवाए, लेकिन विदेश भेजने की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। जब कपिल ने बार-बार जानकारी मांगी, तो आरोपी उसे टालते रहे। अब वे उसे डराने-धमकाने लगे हैं और जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। परेशान होकर कपिल ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। शुक्रवार को पुलिस ने कपिल के बयान पर कुलदीप, अमरजीत और वजीर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
