पुलिस ने ठगी मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार कियाहिसार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran News) । साइबर अपराधों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने एक ऑनलाइन ठगी मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी उप निरीक्षक नवीन कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि मामले में शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह प्रोफेसर पद से सेवानिवृत हैं। इस वर्ष 2 मार्च को उनकी फेसबुक के माध्यम से आशीष कुमार नामक व्यक्ति से बातचीत हुई। उसने स्वयं को राजस्थान में सीआरपीएफ में कमांडेंट पद पर तैनात बताकर दक्षिण भारत में स्थानांतरण का हवाला दिया और कहा कि उसके पास टीवी, एसी, आरओ, वॉशिंग मशीन, डाइनिंग टेबल आदि घरेलू सामान है, जिसे वह बेचना चाहता है।शिकायतकर्ता ने बताए अनुसार सौदा तय कर तीन मार्च को गूगल पे के माध्यम से 20 हजार रुपये और 5 पांच को साढ़े 41 हजार रुपये आरोपी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों पर ट्रांसफर कर दिए। रकम भेजने के बाद आरोपी का फोन बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि वह ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गए हैं। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अर्बन एस्टेट पुलिस ने दूसरे आरोपी फतेहाबाद के भिरडाना निवासी अमनदीप उर्फ अमनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अमनदीप उर्फ अमनी ने मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी राजविंदर से अकाउंट खरीद आगे दिया था। आरोपी से पूछताछ जारी है। उसे अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
