Bihar

आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की हुई मौत

Ghatna

पश्चिम चम्पारण(बगहा),19सितम्बर (Udaipur Kiran) । बगहा पुलिस जिला के गोवर्धना थाना क्षेत्र के गुदगुदी पंचायत अंतर्गत चमरडीहा बड़गांव गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, ग्रामीण टुनटुन यादव के बथान में भैंस बंधी हुई थी। दोपहर लगभग 12 बजे अचानक तेज बारिश के साथ गरज–चमक के बीच आकाशीय बिजली गिरी और उसी दौरान यह घटना घटित हुई।

ग्रामीणों ने बताया कि बिजली गिरने के बाद जोरदार आवाज हुई और आसपास के लोग दहशत में घरों से बाहर निकल आए। घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। भैंस की मौत से टुनटुन यादव को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है, क्योंकि मृत भैंस उनके परिवार के मुख्य आजीविका का मुख्य साधन था।

स्थानीय लोगों ने बताया कि हाल के दिनों में लगातार हो रही बारिश के साथ कई बार बिजली गिरने की घटनाएँ सामने आई है। इस वजह से लोग काफी भयभीत रहते हैं । अब आलम यह है कि मौसम खराब होते ही घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग किया है कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।

कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून के दौरान बिजली गिरने की संभावना अधिक रहती है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और मौसम विभाग के अलर्ट को गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।घटना के बाद गांव में शोक की लहर है । वहीं गांव के सैकड़ों आम लोगों ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया हैं।

(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top