HimachalPradesh

बच्चों का आधार अपडेट अनिवार्य, नहीं तो हो सकता है निष्क्रिय : उपायुक्त

नाहन, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला की उपायुक्त प्रियंका वर्मा ने बच्चों के आधार बायोमैट्रिक अपडेट को अनिवार्य बताते हुए कहा है कि जिन बच्चों की आयु 5 व 15 वर्ष पूरी हो चुकी है, उन्हें तुरंत आधार अपडेट करवाना आवश्यक है। ऐसा न करने पर उनका आधार कार्ड निष्क्रिय हो सकता है।

उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि 5 व 15 वर्ष की उम्र पर बच्चों के चेहरे की फोटो, फिंगरप्रिंट, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी है।

उन्होंने बताया कि आधार प्रमाणीकरण कई प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे NEET, UPSC, CUET आदि के लिए आवश्यक है, और बायोमैट्रिक अपडेट न होने पर आवेदन विफल हो सकता है।

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि सभी सरकारी व निजी स्कूलों में पढ़ रहे छात्रों का आधार अनिवार्य रूप से अपडेट करवाया जाए। साथ ही 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार पंजीकरण को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से टीकाकरण केंद्रों पर बढ़ावा देने को कहा गया।

उन्होंने बताया कि जिले में 38 आधार किट व 69 टैब के माध्यम से पंचायत स्तर पर सेवाएं दी जा रही हैं। दिव्यांग व असमर्थ नागरिकों के लिए घर पर आधार सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top