Bihar

पश्चिम चंपारण के दियारा क्षेत्रों में घुसा बाढ़ का पानी, पलायन को मजबूर हुए ग्रामीण

पश्चिम चंपारण के दियारा क्षेत्रों में घुसने लगा बाढ़ का पानी।

बेतिया, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण में लगातार हो रहे बारिश व गंडक बराज से छोड़े गए पानी के कारण नौतन बैरिया ब्लॉक के मंगलपुर काला भगवानपुर व शिवराजपुर पंचायत के कुछ हिस्सों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। जिसको लेकर स्थानीय लोग पलायन की तैयारी में जुट गए हैं।

बाढ़ के कारण आने जाने के मार्ग पर भी पानी चढ़ गया है। गांव के लोगों को आवश्यक आवश्यकता जीवीकोपार्जन व मवेशियों के चारा के लिए नाव का सहारा लेकर दूसरी जगह जाना पड़ रहा है।

वही बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि एक दिन पूर्व अचानक पानी बढ़ने लगा इसकी सूचना अंचल प्रशासन द्वारा नहीं दी गई। लोगों के पास नाव नहीं है। कि अपने सामानों के साथ सुरक्षित निकले। तीन से चार फीट पानी गांव के बाहर चारों ओर से लगा हुआ है।

वही शांति देवी,बेदामी देवी,गया चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, विश्वनाथ चौधरी, एकबाली चौधरी, छोटेलाल चौधरी, सत्येन्द्र यादव,उर्मीला चौधरी लोगों ने बताया कि घर व आंगन में पानी घुस गया है। जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सिर्फ वोट के लिए नेता आते हैं लेकिन जब उन पर आपदा पड़ता है तो उन लोगों द्वारा किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की जाती है लोगों ने जिला प्रशासन से मदद की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top