
अररिया,19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । नरपतगंज से अमृतसर के लिए परिचालित हो रही 14603/14604 जनसाधारण साप्ताहिक एक्सप्रेस को फारबिसगंज से परिचालित किए जाने को लेकर पूर्व मध्य रेलवे के रेल परामर्शदात्री समिति के सदस्य विनोद सरावगी ने महाप्रबंधक एवं मुख्य परिचालन प्रबंधक, हाजीपुर को पत्र भेजा है।
अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि नरपतगंज एक छोटा स्टेशन है, जहां से किसी ट्रेन के परिचालन से संबंधित सुविधाओं का अभाव है। जिससे यात्रियों को काफी असुविधाजनक स्थिति से गुजरना पड़ता है। यह ट्रेन अमृतसर से मध्य रात्रि 11:30 बजे नरपतगंज पहुंचती है। जहां से यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने के लिए कोई अन्य विकल्प नहीं मिलता है। मजबूरन में उन्हें स्टेशन पर ही रात गुजारनी पड़ती है।
यात्री शेड के साथ विश्रामालय का भी स्टेशन पर अभाव है। स्टेशन पर सुरक्षा की भी पर्याप्त व्यवस्था नहीं है और प्लेटफार्म की लंबाई भी अपेक्षाकृत कम है। इस ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों मे मुख्य रूप से मजदूर एवं श्रमिक होते हैं, जो अररिया, जोकीहाट, सिकटी, रानीगंज, फारबिसगंज के ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नेपाल के होते हैं। जहां से मध्य रात्रि 1:15 बजे ट्रेन को पकड़ने के लिए साधनो की तो कमी है ही, आने वाले यात्रियों को भी इसकी वजह से काफी दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से बरसात के मौसम में तो यात्रियों की काफी फजीहत होती है।
बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा, रेल यात्री संघ के सदस्य चंदन भगत रेल कंप्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन आदि ने भी जनसाधारण एक्सप्रेस को फारबिसगंज से ही चलाई जाने की मांग की है।
जहां यात्रियों के रात्रि विश्राम से लेकर अन्य सुविधाऐं तो उपलब्ध है ही इसके साथ ही उन्हें अपने गंतव्य पर जाने के लिए बड़ी संख्या में टेंपो, ई रिक्शा उपलब्ध रहते हैं और खाने पीने के होटल भी स्टेशन के इर्द गिर्द हैं ।
उल्लेखनीय है कि अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने भी चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए इस ट्रेन को फारबिसगंज से चलाई जाने हेतु पहल करने के लिए सदस्यों को आश्वस्त किया था।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
