
बेतिया, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी 23 सितंबर को पश्चिम चंपारण का दौरा करेंगे। सबसे पहले वह वाल्मीकिनगर में जाएंगे वहां 11 बजे सुबह में प्रगतिशील किसानों, जीविका दीदियों एवं कामगारों से संवाद करेंगे। इसके बाद बेतिया के रमना मैदान स्थित ऑडिटोरियम में वह एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे।
इस बात की जानकारी जदयू जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न कुशवाहा ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया कि वाल्मीकिनगर से कार्यक्रम की शुरुआत होगी। यहां वह प्रगतिशील किसानों, जीविका दीदियों व कामगारों को बात करेंगे। यहां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले 40 प्रगतिशील किसान मौजूद होंगे।इनसे मुख्यमंत्री सीधा संवाद करेंगे। कृषि विभाग, आत्मा जीविका दीदियों के उत्पादों का स्टॉल का भी निरीक्षण करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों के लगभग 40 किसानों से कृषि के चौथे रोड मैप के तहत बेहतर पैदावार के बारे में सुझाव देंगे।
इसके बाद वे वाल्मीकिनगर से बेतिया मुख्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12 बजे बेतिया ऑडिटोरियम में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद करेंगे।
(Udaipur Kiran) / अमानुल हक
