Bihar

पशु तस्कर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला

Ghatna
Ghatan

पश्चिम चम्पारण(बगहा),19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बगहा पुलिस जिला के धनहा थाना क्षेत्र के दहवा गांव में यूपी के कप्तान गंज थाना की पुलिस के साथ पशु तस्कर को गिरफ्तार करने गई धनहा थाना की पुलिस टीम पर पशु तस्करों ने हमला बोल दिया। जिसमें धनहा थाना के एक दारोगा प्रमोद कुमार घायल हो गए। साथ ही यूपी पुलिस के कुछ पुलिस जवान भी घायल हो गए।

दारोगा प्रमोद कुमार का सर्विस रिवॉल्वर एवं मोबाइल भी हमलावरों ने छीन लिया।घटना वृहस्पतिवार की देर रात की है।घटना की सूचना के बाद बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र के नेतृत्व में भारी मात्रा में पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान मौके पर पहुंचकर हमलावरों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया। वही गंभीर रूप से घायल दारोगा को इलाज के लिए दहवा पीचएचसी पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डाक्टर ने रेफर कर दिया।

दारोगा का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दहवा गांव से लगभग एक दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही शुक्रवार की सुबह बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। साथ ही एसडीपीओ के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम का गठन किया।

एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि धनहा थाना क्षेत्र दहवा गांव निवासी रुस्तम अंसारी की गिरफ्तारी के लिए यूपी के कुशीनगर जिले के कप्तान गंज थाना की पुलिस गुरुवार की शाम धनहा थाना पहुंची । जहां यूपी पुलिस का सहयोग करने के लिए धनहा थाना के एस आई प्रमोद कुमार एवं पुरुष एवं महिला पुलिस जवान को भेजा गया। जहां जैसे ही पुलिस टीम रुस्तम अंसारी के घर पहुंची वैसे ही रुस्तम अंसारी एवं उसके भाई सहित उसके घर के महिला एवं पुरुष सदस्य पुलिस टीम पर हमला बोल दिए। जिसमें प्रमोद कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। साथ ही धनहा एवं कप्तान गंज की पुलिस भी घायल हो गए।

इसी दौरान हमलावरों ने प्रमोद कुमार का सर्विस रिवॉल्वर एवं मोबाइल भी ले लिए। एसपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी टीम छापेमारी कर रही है। सभी आरोपी घर छोड़ फरार है।

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top