
भागलपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर के सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने शुक्रवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बीते 05 सितंबर को जिले के लोदीपुर थाना क्षेत्र के जगतपुर बगीचा के पास आटो से भागलपुर स्टेशन जा रही एक महिला नर्स एवं उसकी बहन से कुछ अपराधियों ने चांदी का लॉकेट तथा मोबाइल लूट ली थी।
कांड के उद्भेदन और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर की निगरानी में एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। गठित टीम एवं डी आई यू द्वारा तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्यों के आधार पर कांड में संलिप्त 03 अपराधकर्मी को लूटी गई 02 मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। शेष अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
