
-दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का किया गया समापन समारोह
प्रयागराज, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग एवं कामतानाथ सेवार्थ संस्था द्वारा आयोजित तीन दिवसीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का सांसद प्रवीण पटेल एवं महापौर गणेश केसरवानी ने अवलोकन करते हुए दिव्यांग बच्चों की कौशल द्वारा निर्मित विभिन्न उत्पादों एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को देखा।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि 2014 के पहले दिव्यांग भाई बहनों को विकलांग शब्द से जाना जाता था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग शब्द हटाकर दिव्यांग शब्द से जोड़ा और दिव्यांग भाई बहनों को समाज में सम्मान पूर्वक जीने का अधिकार दिया। उनके कौशल के अनुरूप कार्यों की कुशलता को एक नई ऊंचाई दी, जिसके कारण दिव्यांग जनों को सामाजिक कौशल की पहचान बनी है। आज केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार दिव्यांग जनों के लिए शिक्षा एवं चिकित्सा सहित अन्य सुविधाओं को और उनकी पेंशन को बढ़ाने का कार्य किया है। आज के आधुनिक युग में इलेक्ट्रिक मोटर बाइक ट्राई साइकिल, एवं उनकी जरूरत के अनुसार आधुनिक उपकरण पूरे देश के अंदर वितरित किया जा रहा है।
इसके पूर्व कार्यक्रम के संयोजक कामतानाथ सेवार्थ संस्था के अध्यक्ष एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी पटेल ने अतिथियों का स्वागत किया और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों द्वारा महापौर को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन आज समाप्त हो गया। इस अवसर पर आनंद जायसवाल, अनिकेत जायसवाल, राजेश केसरवानी, गिरजेश मिश्रा, राजू पाठक, सतीश चंद्र प्रजापति, अभिषेक जायसवाल, नाटेश्वर, राजीव, धनंजय सिंह, रॉबिन साहू, विकास बाबू जायसवाल, शत्रुघ्न जायसवाल, प्रीति पटेल, अलका जायसवाल आदि मौजूद रहे। राजेश केसरवानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म दिवस सेवा पखवाड़ा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन 20 सितम्बर को शाम 5 बजे मुंशी राम प्रसाद बगिया नारायण वाटिका मुट्ठीगंज में आयोजित किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
