Uttrakhand

जिलाधिकारी से मिले नलकूप लघुडाल खंड सिंचाई योजना के पंप ऑपरेटर

जिलाधिकारी कार्यालय उत्तरकाशी में मांगों को लेकर कर्मी

उत्तरकाशी, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले भर के नलकूप लघुडाल खंड सिंचाई योजना के पंप ऑपरेटरों अपनी मांगों को लेकर जिलाधिकारी उत्तरकाशी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। इधर जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता लघुडाल को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये है।

ज्ञापन में कहा गया कि लघुडाल खंड सिंचाई योजना के अंतर्गत विकास खंड नौगांव, पुरोला व मोरी के पंप ऑपरेटर लिफ्ट स्कीम पर कार्यरत जो सिंचाई विभाग द्वारा संचालित है। सभी ऑपरेटरों को 18 से 20 साल हो चुके हैं। लेकिन विभाग द्वारा अभी तक 5700 मानदेय दिया जा रहा है।

उन्होंने समान वेतन समान कार्य के तहत सभी ऑपरेटरों को नियमित करवाने के साथ -साथ वेतन बढ़ोतरी की की भी मांग की है। उन्होंने विभाग पर शोषण करने का भी आरोप लगाया है । विभाग द्वारा ठेकेदार के माध्यम से वेतन दिलाया जा रहा है। विभाग द्वारा जो ठेकेदारी प्रथा चलाई जा रही है जिससे सभी ऑपरेटर असंतुष्ट है। जिससे पंप ऑपरेटर मुश्किलों का सामना कर रहे हैं।

अध्यक्ष पंप ऑपरेटर रामराज सिंह चौहान, धनबीर सिंह रावत, विपिन सिंह परमार, दीपका, बिरेन्द्र सिंह, जयदेव सिंह, कैलाश सिंह, सुरेश राणा, रोशन लाल आदि मौजूद रहे है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top