Uttrakhand

जिलाधिकारी के निर्देश पर शुरू हुआ नैनीताल-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग का सुधार कार्य

बल्दियाखान में सड़क किनारे हो रहा भूधंसाव।

नैनीताल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली को लेकर जिलाधिकारी वंदना सिंह द्वारा लोक निर्माण विभाग के एनएच यानी राष्ट्रीय राजमार्ग खंड के अधिकारियों को दिए गए निर्देशों का असर दिखने लगा है। जिलाधिकारी ने बीते दिन अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर नवीनीकरण कार्य शुरू कराने को कहा था।

इसके बाद एनएच के अधिकारियों ने रानीबाग क्षेत्र में गड्ढों को क्रंकीट से भर दिया है। हालांकि इससे अस्थायी राहत तो मिली है, लेकिन दोपहिया वाहन चालकों के लिए रपटने का खतरा भी बढ़ गया है। अधिकारियों का कहना है कि बरसात के बाद हाईवे को पूरी तरह गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा।

नैनीताल से ज्योलीकोट तक 5.67 करोड़ रुपये से होगा डामरीकरण

नैनीताल। नैनीताल-काठगोदाम मार्ग पर जल्द ही नैनीताल के ज्योलीकोट तक 5.67 करोड़ रुपये की लागत से डामरीकरण का कार्य शुरू होगा। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद नयाल ने बताया कि नैनीताल से ज्योलीकोट केे एक नंबर बैंड तक डामरीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है। निविदा की प्रक्रिया जारी है। वित्तीय निविदा खुलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

एडीबी करेगी हनुमान मंदिर से रूसी बाईपास तक पैचवर्क

नैनीताल। इधर नैनीताल-काठगोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग पर हनुमान मंदिर से रूसी बाईपास तक चार किलोमीटर लंबे हिस्से में एडीबी पैचवर्क करेगी। एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार ने बताया कि बरसात के बाद धूप निकलने पर इस हिस्से की मरम्मत की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एडीबी द्वारा सीवर लाइन डालने के कारण यह मार्ग खोदा गया था और बाद में एडीबी ने ही इसे ठीक किया था, लेकिन यह मार्ग जगह-जगह धंसता जा रहा है।

बल्दियाखान में सड़क धंसी

नैनीताल। नैनीताल में लोअर मॉल रोड के बाद नैनीताल-काठगोदाम राजमार्ग पर जगह-जगह धंसाव देखा जा रहा है। बल्दियाखान के पास सड़क किनारे दरारें और धंसाव उभरने लगे हैं, जिससे पैरापिट भी प्रभावित हुए हैं। एनएच के सहायक अभियंता प्रमोद सुयाल ने बताया कि सड़क किनारे टूटी सुरक्षा दीवारों और भूधंसाव वाले स्थानों को चिह्नित कर लिया गया है। बारिश थमते ही मरम्मत और सुरक्षा कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। बरसात के मौसम में इस मार्ग पर आवागमन करना चुनौती बना हुआ है, ऐसे में सुधार कार्य शुरू होने से लोगों को शीघ्र राहत मिलने की उम्मीद है।

(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Most Popular

To Top