Madhya Pradesh

अनूपपुर: शासकीय स्वरोजगार योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को दिलाएं लाभ-कलेक्टर

समीक्षा बैठक

अनूपपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में शुक्रवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने इस वित्तीय वर्ष के लिए प्राप्त लक्ष्य, संबंधित एजेंसियों द्वारा बैंकों को प्रेषित प्रकरण और उनमें स्वीकृति तथा हितग्राहियों को वितरण की समीक्षा की। उन्होंने इस मौके पर सभी हितग्राहीमूलक ऋण योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने तथा सभी योजनाओं में विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर लक्ष्य अनुरूप शत् प्रतिशत् लोगों को लाभान्वित करने तथा सभी योजनाओं की सीडी रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र की प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक (डूडा), सहायक संचालक मत्स्योद्योग विभाग, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग, सहायक संचालक उद्यानिकी, सहायक संचालक कृषि विभाग सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, विश्वकर्मा योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मुद्रा योजना, मत्स्य संपदा योजना, स्वनिधि योजना एवं अन्य हितग्राहीमूलक ऋण योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों के लंबित आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने को कहा। पीएमएफएमई के तहत कोल्ड स्टोरेज यूनिट, ऑयल एक्सटैªक्शन यूनिट, मिलेट प्रोसेसिंग यूनिट के संबंध में तथा किसान क्रेडिट कार्ड की स्थिति, आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन योजना के प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। तथा वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत वित्तीय सेवाओं की पहुँच बढ़ाने के लिए जिले में शिविरों का आयोजन किया जाए तथा शिविरों में जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए। साथ ही शिविर का लाभ उठाने हेतु नागरिकों को प्रेरित करने के लिए शासकीय अमले की ड्यूटी लगाई जाए।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top