Jharkhand

बगैर यू-डायस कोड संचालित स्कू्लों को बंद कराने की मिलती है धमकी : तिवारी

राम प्रकाश त‍िवारी की फाइल फोटो

रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड गैर सरकारी स्कूल संचालक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी ने केंद्र और राज्य सरकार से राज्‍य में बगैर यू-डायस कोड संचालित गैर मान्यता प्राप्त निजी प्ले स्कूलों को तत्काल यू-डायस कोड आवंटन करने की मांग की है।

उन्होंने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि झारखंड राज्य में गैर मान्यता बिना यू-डायस के चल रहे डेढ़ लाख प्ले स्कूलो, निजी स्कूलों को लगातार बंद करने की धमकी दी जा रही है और लगातार शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से करोड़ों रुपये की अवैध वसूली करने की सूचना मिल रही है। इसे देखते हूए सभी प्ले स्कूलों, निजी स्कूलों को जल्‍द मान्यता देने के लिए झारखंड निशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार द्वितीय संशोधन 2025 में पुनः संशोधन किया जाए।

उन्होंने कहा कि विगत 2017 से 24 जिलों में स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, भारत सरकार ने नए, पुराने लगभग डेढ लाख गैर मान्यता प्ले स्कूलों, प्राइवेट स्कूलों को यू-डायस कोड आवंटन करना बंद कर दिया गया। इससे जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय की ओर से 2017 से यू-कोड संख्या देना बंद कर दिया गया है। इससे डेढ़ लाख प्ले स्कूल प्राइवेट स्कूल बिना यू-डायस के चल रहे हैं। इन स्‍कूलों का आंकड़ा डाटा एंट्री नहीं हो पा रहा है। बिना यू-डायस, बिना मान्यता के चल रहे डेढ़ लाख प्ले स्कूलो, निजी स्कूलो में पढ़ रहे लाखों बच्चें बच्चियों का यू-डायस में डाटा एंट्री नहीं हो रहा, उन्हें पीईएन नंबर आवंटन नहीं हो पा रहा है। इससे भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के सभी कल्याणकारी योजनाओं, छात्रवृत्ति की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top