Jharkhand

आजसू के संगोष्ठी में छात्रों ने रोजगार और पलायन पर जताई चिंता

आजसू के संगोष्ठि में मौजूद वक्‍ता

रांची, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने शुक्रवार को शहीद स्मृति सभागार, सेंट्रल लाइब्रेरी में वर्तमान झारखंड में युवाओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया।

इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी और आजसू पार्टी के मुख्य प्रवक्ता देवशरण भगत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संगोष्ठी में उपस्थित विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने राज्य में रोजगार और पलायन को लेकर गहरी चिंता प्रकट की। इसके अलावा झारखंड की सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक परिस्थितियों पर गहन विचार-विमर्श हुआ। वक्ताओं ने बेरोजगारी, पलायन, कॉलेज और विश्वविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की कमी, छात्र संघ चुनाव, शिक्षकों की कमी और युवाओं की राजनीतिक भागीदारी जैसे मुद्दों पर अपने विचार रखा।

साथ ही इनके समाधान के लिए ठोस पहल की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता आजसू छात्र संघ अध्यक्ष ओम वर्मा ने की। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, ज्योत्स्ना केरकेट्टा, रोहित, दीपक प्रताप सिंह, अमन साहू, रोशन नायक, सक्षम झा, रवि रोशन, अंजू तिर्की सहित अन्य उपस्थित थे। सभी ने युवाओं को राज्य निर्माण की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से आए कई छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया।

संवाद के माध्यम से युवाओं ने झारखंड के सामाजिक और राजनीतिक परिदृश्य में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प व्यक्त किया।

वहीं संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य युवाओं को समाज और राज्य के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करना था।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top