



खड़गपुर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) खड़गपुर मंडल की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रव्यापी “स्वच्छता ही सेवा -2025” अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस वर्ष का अभियान “स्वच्छोत्सव” थीम पर आधारित है।
सुबह सेरसा स्टेडियम से एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया, जिसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रचालन) सहित सभी शाखा अधिकारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। रेलवे कॉलोनियों में निकलकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता और फिटनेस का संदेश दिया।
इसके बाद साइक्लोथॉन का आयोजन किया गया। इसे एडीआरएम (प्रचालन) ने सेरसा स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो दक्षिणी छोर स्थित आरपीएफ बैरक तक सम्पन्न हुआ। इस दौरान अधिकारियों, कर्मचारियों और आरपीएफ जवानों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
कार्यक्रम में एडीआरएम (प्रचालन) ने कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलाई और सभी को स्वच्छता के प्रति सामूहिक संकल्प दोहराने का आह्वान किया। इसके साथ ही वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसके माध्यम से हरित पहल और सतत विकास का संदेश दिया गया।
अभियान का उद्देश्य न केवल स्वच्छता का संदेश फैलाना है, बल्कि रेलवे कर्मचारियों और नागरिकों को एक स्वच्छ व पर्यावरण हितैषी वातावरण के निर्माण में सक्रिय रूप से जोड़ना भी है। यह अभियान आगामी दो अक्तूबर तक जारी रहेगा, जो स्वच्छ भारत और महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने की दिशा में एक अहम कदम है।
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
