Haryana

रोहतक लघु सचिवालय में कर्मचारियों के जींस पहनने व मोबाइल इस्तेमाल पर बैन

फोटो कैप्शन 19आरटीके3 : पत्रकारों से बातचीत करते उपायुक्त सचिन गुप्ता ----------

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने जारी किए आदेश

महिलाओं को जरूरत से ज्यादा आभूषण पहने पर भी लगाया अंकुश

रोहतक, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । लघु सचिवालय में स्थित विभागों में काम करने वाले कर्मचारी अब डयूटी के समय जींस-टी शर्ट पहनकर नहीं आएंगे। साथ ही मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल नहीं पाएंगे। इसके अलावा महिला कर्मचारी भी जरूरत से ज्यादा आभूषण पहने पर पूरी तरह से अंकुश लगाया गया है। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने शुक्रवार को इस संबंध में आदेश जारी किए है। साथ ही चेताया भी है कि अगर किसी भी कर्मचारी ने आदेशों की अवेहलना की तो उसके खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी। उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों की आमजन ने सराहना करते हुए कहा कि यह आदेश सभी सरकारी कार्यालयों में भी लागू होने चाहिए। शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि अब लघु सचिवालय में स्थित विभिन्न विभागों में काम करने वाले कर्मचारी व अधिकारी फार्मल ड्रैस में ही कार्यालय में आएंगे और उन्हें काम करना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि कई बार लोगों ने उन्हें शिकायत की है कि जब भी वह अपनी समस्याओं को लेकर संबंधित विभागों में आते है तो ज्यादातर कर्मचारी अपने अपने फोन में लगे रहते है और काम नहीं करते है, जिसके चलते लोगों को परेशानियां उठानी पड़ती है। उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो जिला प्रशासन हर समय उनके साथ है और सरकारी कार्यालय में एक डिसीप्लेन बने, इसी के लिए यह आदेश जारी किए गए है। उन्होंने चेताया कि अगर किसी भी कर्मचारी ने आदेशों की अवेहना की तो उनके खिलाफ सख्त विभागीय कारवाई की जाएगी। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि ग्रुप डी के तहत जो कर्मचारी काम कर रहा है, उसे भी अपनी निर्धातिर की गई यूनिफोर्म में ही आना होगा। उपायुक्त द्वारा जारी आदेशों के बाद से कर्मचारियों में भी हडक़ंप मच गया है और वही आमजन ने इस फैसले की जमकर सराहना भी की है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top