Haryana

जींद : गांवों में अवैध कनेक्शनों की जांच को चलाया अभियान

लीकेज को ठीक करते हुए कर्मचारी।

जींद, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा प्रत्येक घर में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर गांव में लीकेज फ्री अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शुक्रवार को गांव करसिंधु में लीकेज को चिन्हित करके उससे ठीक करवाया गया जबकि बद्दोवाल, रधाना व बुआना के सरकारी स्कूलों में जल संरक्षण व स्वच्छता पर कार्यक्रम आयेाजित किए गए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के जिला सलाहकार रणधीर मताना ने बताया कि जिले में यह अभियान दर्जनों गांव में चल रहा है।

लीकेज मिलने पर विभाग की टीम ने तुरंत खुदाई करके ठीक किया ताकि हर घर में स्वच्छ पेयजल पहुंच सके। रणधीर मताना नें बताया कि नरवाना ब्लाक के गांव बद्दोवाल में खंड समन्वयक सुरेन्द्र नरवाल द्वारा जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभाग की टीम ने घर-घर जाकर लोगों को नलों पर टेप लगाने के लिए प्रेरित किया इसके बाद टीम ने राजकीय कन्या वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय में पहुंच कर जल के महत्व व जल जीवन मिशन के बारे में विस्तार से बताया।

टीम ने स्कूल व गांव में पानी में कलोरिन की मात्रा चैक की ताकि पानी में से किसी भी प्रकार के बैक्टिरिया को खत्म किया जा सके। ब्लॉक पिल्लूखेड़ा के गांव कालवा में सुरेंद्र दुग्गल, जुलाना के गांव बुआना में सोमलता सैनी व जींद ब्लाके के गांव रधाना में दिनेश मलिक ने जल संरक्षण अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top