
नारनाैल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सेवा पर्व के तहत राजकीय आईटीआई में शुक्रवार को संस्थान के प्राचार्य विनोद खनगवाल की अध्यक्षता में नशा मुक्ति जागरूकता संगोष्ठी, कैरियर काउंसलिंग एवं जॉब ऑफर का आयोजन किया गया। प्राचार्य विनोद खनगवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना तथा समाज में नशामुक्त वातावरण बनाने की प्रेरणा देना है।
उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है, जो व्यक्ति के शारीरिक, मानसिक और आर्थिक स्वास्थ्य को नष्ट कर देता है। विद्यार्थी नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्ज्वल बनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। संगोष्ठी में सिविल अस्पताल से काउंसलर पर्जीत एवं नवीन ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के दुष्प्रभाव, रोकथाम एवं जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी।
वीरेंद्र सेकवाल ने विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से भविष्य के अवसरों, कौशल विकास तथा विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार संभावनाओं पर मार्ग दर्शन दिया। साथ ही, संस्थान के प्लेसमेंट ऑफिसर सुदर्शन ने विद्यार्थियों को विभिन्न कंपनियों द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे रोजगार अवसरों की जानकारी दी।
सेवा पर्व के तहत पौधारोपण अभियान के शुभारंभ पर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि धरती को साफ-सुथरा व हराभरा रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। नागरिकों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री के निर्देश पर सेवा पर्व मनाया जा रहा है। पौधा लगाकर उसकी देखभाल करना भी मानवता की सेवा है। इस मौके पर उप वन संरक्षक विजेंद्र सिंह, आईएफएस, एसडीएम नारनौल अनिरुद्ध यादव, (आईएएस), सिटी मजिस्ट्रेट डॉ मंगलसेन तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
