HEADLINES

वैश्विक डाक संघ की प्रशासन परिषद और डाक संचालन परिषद के लिए फिर चुना गया भारत

नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । संयुक्त अरब अमीरात के शहर दुबई में आयोजित 28वीं यूपीयू कांग्रेस के दौरान भारत को यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की प्रशासन परिषद (सीए) और डाक संचालन परिषद (पीओसी) के लिए पुनः निर्वाचित किया गया है।

यूपीयू, संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी, डाक क्षेत्र के हितधारकों के बीच सहयोग का प्रमुख मंच है। सीए नीति, नियामक और शासन संबंधी मामलों के लिए ज़िम्मेदार है, जबकि पीओसी तकनीकी और परिचालन निकाय है जो दुनिया भर में डाक सेवाओं के आधुनिकीकरण को गति प्रदान करता है।

भारत का पुनः निर्वाचित होना भारतीय डाक के नेतृत्व, सुधारों और नवीन डिजिटल पहलों में अंतरराष्ट्रीय समुदाय के विश्वास को दर्शाता है। भारत 1876 से यूपीयू का सदस्य रहा है और वैश्विक डाक नेटवर्क को मज़बूत करने में निरंतर योगदान देता रहा है।

————

(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा

Most Popular

To Top