BUSINESS

ऑयल इंडिया और एचसीएल ने खनिजों के अन्वेषण और विकास के लिए किया समझौता

ऑयल इंडिया और एचसीएल के बीच समझौते का जारी फोटो

– ऑयल इंडिया और एचसीएल महत्वपूर्ण खनिजों के खोज और विकास में करेंगी सहयोग

नई दिल्‍ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ऑयल इंडिया लिमिटेड और हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (एचसीएल) ने शुक्रवार को एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता तांबा सहित महत्वपूर्ण और रणनीतिक खनिजों के अन्वेषण एवं विकास में सहयोग करेगा।

खान मंत्रालय के मुताबिक एचसीएल और ऑयल इंडिया के बीच यह सहयोग भारत की खनिज सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। भारत सरकार के राष्ट्रीय महत्वपूर्ण खनिज मिशन के उद्देश्यों के अनुरूप यह साझेदारी देश की ऊर्जा सुरक्षा, औद्योगिक विकास और तकनीकी उन्नति के लिए आवश्यक रणनीतिक खनिज संसाधनों को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। एचसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक संजीव कुमार सिंह और ऑयल इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. रंजीत रथ की मौजूदगी में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

खान मंत्रालय के अधीन मिनीरत्न सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम एचसीएल तांबे के अयस्क के खनन और संवर्धन तथा तांबे के सांद्रण की बिक्री पर केंद्रित है। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तहत एक महारत्न सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड को कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की खोज, विकास, उत्पादन और परिवहन में विशेषज्ञता है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top