
नैनीताल, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । नैनीताल प्राणी उद्यान में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर निबंध, कविता एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनमें विभिन्न विद्यालयों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्राणी उद्यान के सभागार में प्राणी उद्यान के निदेशक- नैनीताल वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी के निर्देशन में कक्षा 10 से 12 के विद्यार्थियों के लिये निबंध लेखन प्रतियोगिता, कक्षा 6 से 9 के विद्यार्थियों के लिये कविता लेखन प्रतियोगिता तथा कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को प्राणी उद्यान परिसर की प्राकृतिक सामग्री जैसे फूल, पत्तियां और मिट्टी से वन्य प्राणियों के ढांचे को सजाने का अवसर दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अनुज कांडपाल, जीव विज्ञानी ने किया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राधिकारी आनंद लाल, वन दरोगा जगदीश कोरंगा, नितिन मुकेश, आनंद सिंह व विक्रम मेहरा सहित प्राणी उद्यान के समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
