Uttar Pradesh

वाराणसी में क्रांति वीरों की स्मृति में श्रद्धांजलि , तर्पण व पिंडदान

वाराणसी में क्रान्ति वीरों के लिए पिण्डदान

वाराणसी,19 सितंबर (हि.स,)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में पितृ पक्ष के त्रयोदशी तिथि पर शुक्रवार को सामाजिक संस्था प्रणाम वन्देमातरम् समिति के कार्यकर्ताओं ने अमर शहीद क्रांतिकारियों की स्मृति में श्राद्ध किया। शीतला घाट पर देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारी वीरों के श्राद्ध के बाद उनके योगदान को नमन किया गया। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ क्रांतिकारी वीरों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुआ। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट व्यक्तियों ने वीरों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम संयोजक अनूप जायसवाल के अनुसार गंगा तट पर विधिवत तर्पण कर राजगुरु, सुखदेव, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, बिरसा मुंडा, रानी लक्ष्मीबाई, वीर सावरकर, पृथ्वीराज चौहान , सहित अन्य ज्ञात व अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया गया। वक्ताओं ने इस दौरान कहा कि “देश की आज़ादी के लिए जिन वीरों ने हंसते-हंसते प्राण न्यौछावर किए, उनकी स्मृति ही हमारी सबसे बड़ी धरोहर है। नई पीढ़ी को उनके त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। हमें उनके आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझना चाहिए।”

कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर ‘वन्देमातरम्’ का सामूहिक उद्घोष किया। कार्यक्रम में धीरेंद्र शर्मा, शंकर जायसवाल, मंगलेश जायसवाल,विकास शुक्ला,सुनील शर्मा, कन्हैयालाल सेठ ,विजय गुप्ता पूर्व पार्षद नवीन कसेरा,अखिल वर्मा, धर्मचंद केसरी,विष्णु यादव, सोमनाथ विश्वकर्मा,ओम प्रकाश यादव बाबू आदि ने भागीदारी की।

(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी

Most Popular

To Top