
-ढाई महीने में 47 लाख का चढ़ावा
हरिद्वार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने शुक्रशार काे प्रशासन की टीम के साथ चंडीदेवी मंदिर की व्यवस्थाओं की समीक्षा और निरीक्षण किया। इस दाैरान उन्होंने चंडीदेवी मंदिर समिति को आगामी नवरात्र त्यौहार को लेकर तैयारियां करने के निर्देश दिए।
इस माैँके पर बीकेटीसी के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि बीकेटीसी इस समय 47 मंदिरों की देखरेख कर रही है। जिसमें दो बड़े धाम बद्रीनाथ और केदारनाथ शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के प्रसिद्ध चंडीदेवी मंदिर का जिम्मा मिलने के बाद धीरे-धीरे मंदिर की व्यवस्थाओं में सुधार लाया जा रहा है। जिला प्रशासन हरिद्वार ने मंदिर को अतिक्रमण मुक्त कर दिया है। आगामी नवरात्रि पर्व में मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं को सुलभ और सरल दर्शन कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने मंदिर समिति को सीसीटीवी कैमरे और पैदल रास्ते को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर की आय में वृद्धि हुई है। दाे जुलाई से अब तक मंदिर में 47 लाख रुपये का चढ़ावा आया है।
इस मौके पर चंडी देवी मंदिर ट्रस्ट के महंत भवानी नंदन गिरी ने कहा कि आगामी नवरात्र त्यौहार को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। श्रद्धालुओं को सुलभ और सरल दर्शन कराए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान पर्यटन सलाहकार दर्जाधारी राज्य मंत्री राज्य मंत्री ओमप्रकाश जमदग्नि, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण सचिव मनीष कुमार समेत जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
