HimachalPradesh

आपदा से प्रभावित पर्यटन कारोबार को राहत दे सरकार : सांसद कंगना रनौत

आपदा से

कुल्लू, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में हालिया आपदा के चलते पर्यटन उद्योग गंभीर रूप से प्रभावित हुआ है। कुल्लू घाटी समेत पूरे प्रदेश में होटल, रेस्तरां, ढाबा, टैक्सी, कैब, चाय ठेले जैसे छोटे कारोबारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इन्हीं मुद्दों पर मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने आपदा राहत के लिए एक बड़ा आर्थिक पैकेज जारी किया है और राष्ट्रीय राजमार्गों के पुनर्निर्माण का कार्य भी युद्धस्तर पर किया जा रहा है। अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इस राहत पैकेज का पारदर्शी और न्यायसंगत ढंग से वितरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जरूरतमंदों को वास्तविक लाभ मिल सके।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कंगना रनौत ने कहा कि वे अक्सर ऐसे बयान देते हैं, जो देश को शर्मसार करते हैं। उन्होंने कहा, राहुल गांधी का यह कहना कि भारत में नेपाल मॉडल लागू होना चाहिए और लोगों को ‘जिंदा जला देना चाहिए’, बेहद निंदनीय है। उन्हें यह समझना चाहिए कि नेपाल में जनता ने नेपोटिज्म के खिलाफ लोकतांत्रिक तरीके से आवाज उठाई थी।

सांसद कंगना ने कटाक्ष करते हुए कहा, लगता है राहुल गांधी सुबह आंख मलते हुए उठते हैं और कुछ भी लिख देते हैं। मैं आग्रह करती हूं कि इस तरह के भड़काऊ बयान न दें, क्योंकि इससे देश में अस्थिरता और आतंक को बढ़ावा मिल सकता है।

बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्ट पर बोलते हुए कंगना रनौत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं महादेव के भक्त हैं। इस परियोजना को लेकर मंदिर समिति, पुजारी वर्ग और स्थानीय ग्रामवासियों की भावनाओं के अनुरूप ही निर्णय लिया जाएगा। केंद्र सरकार जनता की आस्था का हमेशा सम्मान करती है।

इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित सूद, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी दानवेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Most Popular

To Top