West Bengal

हावड़ा स्टेशन पर चला टिकट जांच अभियान, 665 यात्री पकड़े गए

हावड़ा स्टेशन पर चला टिकट जांच अभियान

कोलकाता, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।

हावड़ा स्टेशन पर गुरुवार को रेलवे मजिस्ट्रेट की देखरेख में एक बड़े पैमाने पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य बिना टिकट या गलत टिकट पर यात्रा करने वालों पर रोक लगाना था, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा और रेलवे को उचित राजस्व मिल सके।

अभियान में 53 टिकट जांच कर्मी, आठ रेलवे सुरक्षा बल के जवान और दो सरकारी रेलवे पुलिस कर्मी शामिल थे। इस दौरान जांच टीम ने यात्रियों के टिकटों की बारीकी से जांच की और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की।

पूर्व रेलवे की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि जांच के दौरान कुल 665 मामले पकड़े गए, जिनमें से 452 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाए गए। बाकी मामलों में टिकट अनियमितता, गलत टिकट या अन्य उल्लंघन पाए गए। मौके पर ही इन सभी से कुल दो लाख बीस हजार नौ सौ नब्बे रुपये का जुर्माना वसूला गया।

पूर्व रेलवे, हावड़ा मंडल ने इस अवसर पर यात्रियों से अपील की कि वे यात्रा से पहले मान्य टिकट अवश्य खरीदें। रेलवे ने कहा कि टिकट लेकर यात्रा करना हर यात्री का कर्तव्य है, और ऐसा करने से न केवल यात्रा सुगम बनती है, बल्कि अनावश्यक परेशानी और जुर्माने से भी बचा जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top