Uttar Pradesh

सुलतानपुर  में रेलवे कर्मचारियों का प्रदर्शन,अन्य मांगों को लेकर दिया धरना

प्रदर्शन की फोटो

सुलतानपुर, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।उत्तर प्रदेश के जिला सुलतानपुर में शुक्रवार को नॉर्दर्न रेलवे मजदूर यूनियन (एनआरएमयू) ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर धरना-प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन आठवें वेतन आयोग के गठन में हो रही देरी और अन्य लंबित मांगों को लेकर आयोजित किया गया था। इस दौरान 1968 की हड़ताल में शहीद हुए पांच कर्मचारियों को भी श्रद्धांजलि दी गई।

शाखा मंत्री आसिम सज्जाद ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि आठवां वेतन आयोग 1 जनवरी 2026 से लागू होना है, लेकिन सरकार ने अभी तक इसकी पूरी समिति का गठन नहीं किया है। उन्होंने मांग की है कि आयोग का गठन और उसकी शर्तों का निर्धारण कर समिति बनाई जाए और उसकी रिपोर्ट को निर्धारित तिथि से लागू किया जाए। पूर्व शाखा मंत्री एस.सी. द्विवेदी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए सरकार से रनिंग कर्मचारियों को 25 प्रतिशत माइलेज का भुगतान करने और 56 लोको पायलटों के नियम विरुद्ध किए गए स्थानांतरण को तत्काल रद्द करने की मांग की।

इस अवसर पर पूर्व शाखा अध्यक्ष महावीर प्रसाद यादव, अनिल श्रीवास्तव, जे.ए. फारुकी, के.सी. मीणा, अमरेंद्र यादव और रविंद्र यादव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सहायक शाखा मंत्री केशव गुप्ता, भूर सिंह मीणा, कपिल देव तिवारी, ज्योति श्रीवास्तव, यशवंत सिंह, कोषाध्यक्ष काली प्रसाद, नीतीश कुमार सिंह, रमेश कुमार, विपिन कुमार, संजय पांडे, शीतला दुबे, जयप्रकाश मीणा, फागु राम सहित सैकड़ों रेलवे कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

Most Popular

To Top