
पूर्वी चंपारण,19 सितंबर (Udaipur Kiran) ।जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के छेगराहां के समीप बन रहे बहुमंजिली विवाह भवन से गिरने के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई।
मृतक पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के अमवा बैरागी मन टोला निवासी स्वर्गीय चौधुर राउत का पुत्र राजदेव राउत बताया गया है।
जानकारी के अनुसार छेगराहां वाटर पार्क के समीप बन रहे विवाह भवन में मजदूर काम कर रहा था।तभी यह घटना घटी और काम करने के दौरान मजदूर के गिरने से मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। घटना के सबन्ध में थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
